होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. विगत दिवस भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें टेल क्षेत्रों में नहर का पानी पहुंचाने की मांग की गई थी. इस सिलसिले में तहसीलदार दिनेश सांवले ने नहर विभाग के अधिकारियों और किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
पुलिसकर्मी करेंगे नहर के पानी की निगरानी, तहसीलदार ने दिए निर्देश
होशंगाबाद के सिवनी मालवा तहसील में किसानों की समस्या को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों और किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिसकर्मीयों को नहर विभाग के अधिकारियो के साथ नहर के पानी की निगरानी करने के निर्देश दिए गए है.
बैठक में किसानों के द्वारा बताया गया की टेल क्षेत्र के खेतों में नहर विभाग की लापरवाही के चलते अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है और किसानों की फसलें सूखने की कगार पर है, यदि जल्द पानी नहीं पहुंचा तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी. जिस पर तहसीलदार दिनेश सावले ने सभी माइनरों के एसडीओ को निर्देशित किया की पुलिसकर्मी नगर विभाग के अधिकारियों के साथ नहर के पानी की निगरानी करेंगे.
वहीं किसानों ने तहसीलदार से मांग की, कि प्रत्येक माइनर के एसडीओ को दो-दो पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए जाएं. जिससे की नहरों पर कोई वाद की स्थिति उत्पन्न ना हो सके. तहसीलदार दिनेश सावले ने बताया की किसानों की समस्याओ का समाधान करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. वहीं नहर विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि काम में कोताही ना बरतें.