होशंगाबाद। कोरोना काल में जहां आम लोग घरों में रहकर कोरोना को हराने में जुटे हैं तो वहीं पुलिसकर्मी सड़कों पर शहर को सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहे हैं, शहर की जनता भी पुलिसकर्मियों की मेहनत का लगातार सम्मान कर रही है. शहर में लोगों ने बैंड बजाकर और पुलिसकर्मियों को पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया.
बैंड की धुन पर साफा बांध पुलिसकर्मियों का किया गया सम्मान - hoshangabd police news
पुलिसकर्मियों की सक्रियता का सम्मान करने के लिए सिवनी मालवा थाने में बैंड संचालकों ने बैंड बजाकर और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया, बैंड संचालकों का कहना है कि पुलिस मेहनत करती है तभी हम लोग घरों में सुरक्षित रह पाते हैं.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सक्रियता का सम्मान करने के लिए होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाने में बैंड संचालक पहुंचे, जहां बैंड संचालकों ने एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को पहले साफा बांधा और फिर पुष्पवर्षा कर कोरोना संक्रमण काल में कर्तव्यनिष्ठा के लिए आभार व्यक्त किया. साफा पहने थाना सिवनी मालवा प्रांगण में पुलिसकर्मी बैंड संचालकों के द्वारा किए गए सम्मान से अभिभूत हो उठे.
बैंड संचालक किशोर दरबार का कहना है कि पुलिस लगातार कोरोना की ड्यूटी कर रही है, जिससे पूरा शहर और हम सुरक्षित हैं. इसलिए पुलिस का सम्मान किया गया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस की मेहनत के साथ हमें भी अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ाई में अपना योगदान देना चाहिए.