होशंगाबाद।लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप और प्रदेश सरकार के वीकली लॉकडाउन के आदेश के बाद सिवनी मालवा में सुबह से ही पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैदी के साथ बाजार में नजर आया और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को फटकार लगाई. वहीं जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया उन पर चलानी कार्रवाई की गई. एसडीएम डीएन सिंह ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन रखा गया है, जिससे तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से बचा जा सके अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
सिवनी मालवा में संडे कम्पलीट लॉकडाउन, सड़कों पर उतरा प्रशासन - Hoshangabad Corona Update
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में संडे लॉकडाउन किया गया, यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है.
जिले में शनिवार तक कोरोना के कुल 50 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं अभी तक 39 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकी संक्रमण की चपेट में आकर कुल चार लोगों ने अपनी जान गवा दी है. जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 7 बचे हैं. वहीं होशंगाबाद शहर में अब 11 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए सख्त रवैया अपना रहा है.
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब चीन को कई ज्यादा पीछे छोड़कर भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. संक्रमण का पहला मामला दर्ज होने के छह महीने बाद भारत, रूस को पीछे छोड़कर संक्रमितों के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बन गया है. भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, यहां शहरों में घनी आबादी रहती है. ऐसे में शायद इसकी आशंका अधिक है कि भारत कोरोना वायरस महामारी का ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाये.