होशंगाबाद। जिले में शनिवार को तकरीबन 21 लोग बेंगलुरू से चलकर केसला पहुंचे, ये सभी ग्वालियर जा रहे थे. इन भूखे लोगों को केसला पुलिस औप ढाबा संचालकों ने मिलकर खाना खिलाया. बता दें की ये सभी लोग पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं.
बेंगलुरु से ग्वालियर पैदल पहुंचे लोगों को पुलिस ने खिलाया खाना - पुलिस ने खाना खिलाया
बेंगलुरु से पैदल ग्वालियर जा रहे मजदूरों को इटारसी के केसला पुलिस ने खाना खिलाया और साथ ही पुलिस ने उन्हें खाना खिलाने के बाद आगे के लिए रवाना किया.
बेंगलुरु से ग्वालियर पैदल जा रहे लोगों को पुलिस ने खाना खिलाया
केसला पुलिस ने 21 लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में जानकारी दी और साथ ही सभी के हाथ सेनिटाइजर से धुलाकर उन्हें खाना खिलाया गया.
हालांकि ये लोग बेंगलुरु से केसला तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं लग सकी है, भूखे और प्यासे 21 लोगों को वहां के ढाबा संचालक और पुलिस ने मिलकर खाना खिलाने के बाद उन्हें आगे के लिए रवाना किया.