होशंगाबाद। पिपरिया में पुलिसकर्मियों ने गांव में पहुंचकर लोगों से गाली-गलौच और मारपीट की, जिस पर राजपूत समाज के लोग एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
शराबी पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से मारपीट कर की गाली-गलौच, एसपी से हुई शिकायत - पिपरिया
होशंगाबाद के पिपरिया में पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों से गाली-गलौच कर मारपीट की, जिस पर राजपूत समाज के लोग एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे.
राजपूत समाज के सदस्य किशोर सिंह राजपूत ने बताया कि गांव में पुलिसकर्मी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर लोगों को चौकी बुला लिया, जहां उनके साथ मारपीट करने के साथ ही गाली-गलौच की, जबकि शिकायत मिलने पर एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.
23 जनवरी को देर रात पिपरिया थाने के अंतर्गत आने वाली सांडिया चौकी के दो पुलिसकर्मियों ने सराकिशोर गांव में पहुंचकर गाली-गलौच की थी और राजपूत समाज के कुछ युवाओं के साथ मारपीट भी की थी.