होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने 40 किलो गांजे के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवक बेंगलुरु से अवैध गांजे की खेप को भोपाल लेकर जा रहे थे. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों से करीब 4 लाख रुपए के गांजे सहित 5 लाख रुपए की बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मुखबिर से मिली जानकारी
एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र की गाड़ी से गांजा लेकर जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार की गई. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए नारायण नगर पुलिया के पास गाड़ी रोक ली. गाड़ी के अंदर दो लोग थे. दोनों ही भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने बिना किसी देरी को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.