होशंगाबाद/तुमकरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की दो महिला किसानों को कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित करेंगे. ये अवार्ड दोनों महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने के लिए दिया जा रहा है. दोनों महिलाओं ने खरीफ और रवि फसलों की उत्पादकता श्रेणी में उत्कृष्टता का कार्य किया है. इन महिलाओं का नाम कंचन वर्मा और शिवलता महतो है.
एमपी की दो महिला सहित 4 उन्नत किसानों को पीएम मोदी देंगे कृषि कर्मण अवार्ड - कंचन वर्मा
होशंगाबाद की दो महिला किसान को कृषि क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए पीएम मोदी सम्मानित करेंगे. कंचन वर्मा और शिवलता महतो को कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित कार्यक्रम में दिन में तीन बजे पीएम मोदी कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित कार्यक्रम में इन दोनों महिलाओं को सम्मानित करेंगे. कंचन वर्मा ने 2016-17 में आधुनिक तकनीक से गेहूं का उत्पादन किया था, जबकि 2017-18 में शिवलता महतो ने दलहन उत्पादन में आधुनिक पद्धति से फसल लगाई थी.
इन कार्यों के चलते इन महिला किसानों का चयन कृषि कर्मण अवार्ड के लिए किया गया है, प्रदेश के 4 चार लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. जिसमें खरगोन और नरसिंहपुर जिले के दो किसान भी शामिल हैं. इन दोनों को भी पीएम मोदी सम्मानित करेंगे.