मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोदान एक्सप्रेस में हुआ ब्लैक आउट, 300 किलोमीटर अंधेरे में यात्रियों ने किया सफर

गोदान एक्सप्रेस के पॉवर यान में आई तकनीकी खराबी की वजह से तीन सौ किलोमीटर तक यात्रियों को अंधेरे में ही सफर करना पड़ा.

ट्रेन

By

Published : Jul 11, 2019, 10:17 PM IST

होशंगाबाद। गोदान एक्सप्रेस के पॉवर यान में आई तकनीकी खराबी की वजह से तीन सौ किलोमीटर तक यात्रियों को अंधेरे में ही सफर करना पड़ा. इटारसी जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.


गोदान एक्सप्रेस का पावर यान में तकनीकी खराबी के चलते पावर जनरेट नहीं हो सका था. जबलपुर से निकलने के बाद ट्रेन का पावर यान फेल हो गया. जिससे ट्रेन के सभी कोच की बिजली गुल हो गई. ट्रैन में ब्लैक आउट हो गया, ट्रेन 300 किलोमीटर का सफर कर इटारसी पहुंची. जहां यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.

गोदान एक्सप्रेस में हुआ ब्लैक आउट


ब्लैक आउट की जानकारी मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी पहले से ही स्टेशन पर मौजूद रहे. स्टेशन पर कर्मचारियों ने पावर की मरम्मत कर बिजली सप्लाई शुरू कर यात्रियों को राहत दी. जिसके चलते करीब ढाई घंटे की देरी के बाद ट्रेन को इटारसी से रवाना किया गया. ट्रेन के सभी कोच में पानी होने के बाद भी यात्री परेशान होते रहे. दरअसल नए एलएचवी कोच में पानी का टैंक नीचे होता है और मोटर की सहायता से पानी की सप्लाई होती है. पॉवर नहीं होने से मोटर नहीं चल पा रहे थे.


यही कारण है कि कोच में पानी सप्लाई नहीं हो पाई. सभी एसी कोच में एसी भी बंद हो गए थे. जिससे कोच के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान का कहना है कि पावर यान काम नहीं कर रहा था. मैसेज मिलने के बाद इटारसी में मरम्मत कर पावर की सप्लाई शुरू की गई. यात्रियों को समझाइश देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details