होशंगाबाद। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते घर पर रहकर ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जिले के सिवनी मालवा के सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष विकास पाठक, महिला संगठन अध्यक्ष चंचल शास्त्री ने पंडितों से अपील की हैं कि भगवान परशुराम की जयंती सहपरिवार अपने घर में मनाएं.
घर पर दीपक जलाएं, भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाएं - घरों के बाहर दीपक जलाएं
कोरोना महामारी के चलते परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन खुले तौर पर नही किया जाएगा. सिवनी मालवा के सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ने घर पर रहकर ही जन्मोत्सव मनाने की बात कही है.
परशुराम का जन्मोत्सव
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि शुभ मुहूर्त में भगवान परशुराम का पूजन कर कोरोना महामारी का विनाश करने की प्रार्थना करें. अक्षय तृतीया 26 अप्रैल शाम को अपने-अपने घरों के बाहर दीपक जलाएं.
साथ ही जिस तरह जयंती पर हर साल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, इस साल भी प्रतियोगिताओं का आयोजन घरों में रंगोली, पेंटिग बनाकर ब्राह्मण महिला संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप पर सेंड करने की भी बात कही है. सबसे अच्छे प्रतिभागियों को अन्य अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा.
Last Updated : Apr 25, 2020, 10:03 PM IST