होशंगाबाद। हिल स्टेशन पचमढ़ी पर्यटकों के लिए नये साल के आने से पहले ही गुलजार हो गया है. यहां पर अभी से होटल फुल होना शुरू हो गए हैं. यहां साल सैलानी नये साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन इस बार सैलानियों को कोरोना गाइडलाइन के साथ जश्न मनाने को कहा है. वहीं यहां आने वाले पर्यटकों ने नये साल का जश्न मनाने की तैयारी कर ली गई हैं. यहां न्यू ईयर के लिए होटल फुल हो चुके हैं. पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म सहित सभी निजी होटलों में पैर रखने को जगह नहीं है
अनलॉक के बाद से पर्यटन उद्योग फिर से पटरी पर आ गया है. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी के सभी 12 होटल पर्यटकों से फुल हो चुके हैं. पचमढ़ी में अक्टूबर से पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. बीते एक सप्ताह में लगभग 4 हजार सैलानी पचमढ़ी पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही पर्यटन केद्रों पर आवागमन करने दिया जा रहा है. कोरोना लॉकडाउन के चलते 80 दिनों तक पचमढ़ी में पर्यटकों के आने-जाने और होटलों पर प्रतिबंध लगा रहा. इस कारण प्राकृतिक ऊर्जा से भरपूर यह नगरी बेजान सी नजर आने लगी थी, क्योंकि यहां के रहवासियों का मुख्य अर्थिक स्रोत पर्यटन उद्योग ही हैं.
यहां घूम सकते हैं सैलानी