होशंगाबाद।कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी (CSC) गवर्नेंस एवं आधार सेवा केंद्र के कार्यालय का शुभारंभ किया. गुरुवार को जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस में आधार सेवा केंद्र शुभांरभ किया गया. जिसमें जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम द्वारा सेंटर का फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया.
क्या है सीएससी
कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी डिजिटल इंडिया के तहत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी गवर्मेंट ऑफ इंडिया का एक उपक्रम है. जिसके माध्यम से आम जनता को एक ही स्थान शासकीय सुविधाओं का लाभ मिल सके. इसके तहत हर ग्रामों में प्रधानमंत्री ग्रामीण दिशा के अंतर्गत हर ग्रामीण को शिक्षित बनाने का उद्देश्य है. ई-स्टोर, पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैकिंग सर्विसेस, फास्टैग, आधार, आईआरसीटीसी, जैसे आम नागरिकों को बिना परेशान हुए प्रत्येक ग्राम में सीएससी सेंटरों के माध्यम से लोगों तक सुविधा पहुंचाना है.
आधार सेवा का शुभारंभ