मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्ति धर्म से जीवन में आता है अनुशासन - Pandit Ramlal Sharma Memorial Ceremony

पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह का आयोजन मां नर्मदा के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर आयोजित किया जा रहा है. जहां वक्ता कृष्णा देवी मिश्र ने प्रवचन की शुरुआत मानस की चौपाइयों के साथ की.

Krishna Devi Mishra
कृष्णा देवी मिश्र

By

Published : Mar 22, 2021, 11:50 AM IST

होशंगाबाद। पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के दूसरे दिन भागलपुर बिहार से आई वक्ता कृष्णा देवी मिश्र ने प्रवचन की शुरुआत मानस की चौपाइयों के साथ की. उन्होंने कहा कि "निज अनुभव अब कहउँ खगेसा बिनु हरि भजन न जाहिं कलेसा". इसका मतलब है कि भक्ति और धर्म के आने से घर, दफ्तर, पूजन और जीवन में आप अनुशासित हो जाएंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में पांच क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष और अभीनिवेश आपको दुख नहीं दे पाएंगे. भगवान से बार-बार मांगने लायक एक ही वस्तु है सत्संग. भागवत में कहा गया है भगवान की भक्ति ना हो तो यह धरती विधवा हो जाएगी. मां जैसे बच्चे को उंगली पकड़कर चलना सिखाती है, वैसे ही रामायण मैया हमें जीवन पथ पर चलना सिखाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details