होशंगाबाद।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उपचार आदि कार्यों के लिए सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही तीन दिन में जवाब तलब किया गया है.
इन अधिकारियों के नाम जारी किया गया नोटिस
दरअसल, लापरवाही बरतने के मामले में कई अधिकारियों के नाम नोटिस जारी किया गया है. इनमें शामिल हैं जीएम सड़क विकास निगम प्रवीण निमुझे, सहायक प्रबंधक हस्तशिल्प रतन कुमार शाह, फूड एवं ड्रग निरीक्षक होशंगाबाद कुसूर को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही चिकित्सक जिला चिकित्सालय डॉ. जेपीएन चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा समन्वयक एसएस पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
अस्पताल से श्मशान तक मौत की चीत्कार! आंकड़ों पर अठखेलियां कर रही सरकार?
जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
कलेटक्टर ने धीमे गति से कार्य करने पर 5 अधिकारियों के विरुद्ध तीन दिन में जबाब मांगा है. समयावधि में जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर इन अधिकारियों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी.