नर्मदापुरम।पर्यटन के क्षेत्र में देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां के घने जंगल जंगली जानवरों को अधिक पसंद आते हैं, इसीलिए यहां पर कई टाइगर रिजर्व होने के बावजूद 70 साल बाद भारत में चीतों को दोबारा बसाने के प्रयास किया गया. यहां बाघों की संख्या भी अधिक है, जिसकी वजह से वे आए दिन पर्यटकों को अठखेलियां करते दिखाई देते हैं. गुरुवार को भी एक वीडियो सामने आया है, जहां दो टाइगर आपस में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बाघों की मस्ती का वीडियो वायरल: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें बाघ सहित अन्य वन्य जीव आसानी से पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान दिखाई दे रहे हैं. पर्यटक बाघों को देख और वन्य प्राणियों को देख रोमांचित भी हो रहे हैं. ताजा मामला भी बाघों की अठखेलियों से जुड़ा है. 57 सेकंड के वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि बाघ बाघिन आपस में मजे करते दिखाई दे रहे हैं. एक जंगल सफारी के दौरान रास्ते में टाइगर फैमिली भाई बहन आपस में मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ देर बाद दोनों टाइगर भाई बहन तालाब के पास बने हुए पेड़ों के ऊपर उछल कूद करते हुए नजर आने लगे. यह वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जारी किया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.