नर्मदापुरम। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां देशभक्ति जनसेवा के लिए कार्य करने वाली पुलिस ने सांप की जान बचाई, वो भी सांप को मुंह में सीपीआर देकर. सांप भी ऐसा वैसा नहीं था, वो धामन प्रजाति का सांप है. दरअसल, सेमरी हरचंद चौकी में पदस्थ आरक्षक ने एक सांप को मुंह से सीपीआर देकर उसे नया जीवनदान दिया. सांप को सीपीआर देने की पूरी घटना का वीडियो अन्य साथियों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा हैं.
पुलिस जवान अतुल शर्मा नर्मदापुरम जिले के सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ है. दरअसल, सांप एक पाइप में घुसा बैठा था. इसके ऊपर कीटनाशक का पानी डालने से वह मूर्क्षित अवस्था में हो गया था और सांस भी नही ले पा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंचे आरक्षक ने धामान प्रजाति के सांप को सीपीआर दिया और उसे नया जीवन दान दिया.