मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी रेलवे जंक्शन पर युवक से 28 लाख के सोने के जेवर जब्त, इंदौर में 8 अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई - इटारसी रेलवे जंक्शन

Gold Jewelery seized from Youth in Itarsi: नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन पर एसएसटी टीम और जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक युवक के पास से 28 लाख रुपए सोने के जेवर बरामद किए हैं. उत्तर प्रदेश का निवासी युवक जेवर लेकर पिपरिया आ रहा था. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच ने 8 अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की है.

Gold jewelery seized from youth in itarsi
युवक से 28 लाख के सोने के जेवर जब्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 3:40 PM IST

युवक से 28 लाख के सोने के जेवर जब्त

नर्मदापुरम/इंदौर।प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर एसएसटी टीम और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए एक युवक से आधा किलो सोने के जेवरात जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है. युवक के पास से कोई बिल नहीं मिलने पर जेवरातों के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.

पैकिंग डिब्बे में रखे थे जेवर: जीआरपी के थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया ''रेलवे स्टेशन चैकिंग के दौरान फुट ओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन इटारसी में महाराजगंज उत्तर प्रदेश निवासी संदेही अमित शर्मा (उम्र 19 साल) के पास एक बैग था जिस पर पिपरिया लिखा था. बैग में रखे पैकिंग डिब्बे को खोला तो उसमें सोने के जेवर रखे थे. पूछताछ करने पर उसके पास जेवरों के कोई बिल नहीं पाये गए. जिसके बाद पुलिस ने जेवरातों को जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया. अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचना दी गई है.''

Also Read:

8 आदतन अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई: इंदौर क्राइम ब्रांच ने पहली बार एनडीपीएस के मामले में आदतन अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आदतन आरोपी एहमद उर्फ भय्यू , नीरज उर्फ गोलू, पवनदीप छबड़ा उर्फ हर्ष, राहुल वर्मा, चंद्र शेखर उर्फ लल्ला प्रजापत उर्फ राज, सचिन भोंडवे, सुभम उर्फ धनंजय, मो. शादाब पटेल को निश्चित अवधि के लिए जिले की राजस्व सीमा से बाहर किया है. इंदौर शहर में रातभर चले Opration Sweep में 8 आदतन आरोपियों जिनके विरुद्ध पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराध प्रकरण दर्ज किए हैं, उनके खिलाफ NDPS निवारण अधिनियम के तहत NSA की कार्रवाई कर निश्चित अवधि के लिए केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध किया गया है. NSA action against criminals in Indore

ABOUT THE AUTHOR

...view details