नर्मदापुरम/इंदौर।प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर एसएसटी टीम और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए एक युवक से आधा किलो सोने के जेवरात जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है. युवक के पास से कोई बिल नहीं मिलने पर जेवरातों के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.
पैकिंग डिब्बे में रखे थे जेवर: जीआरपी के थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया ''रेलवे स्टेशन चैकिंग के दौरान फुट ओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन इटारसी में महाराजगंज उत्तर प्रदेश निवासी संदेही अमित शर्मा (उम्र 19 साल) के पास एक बैग था जिस पर पिपरिया लिखा था. बैग में रखे पैकिंग डिब्बे को खोला तो उसमें सोने के जेवर रखे थे. पूछताछ करने पर उसके पास जेवरों के कोई बिल नहीं पाये गए. जिसके बाद पुलिस ने जेवरातों को जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया. अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचना दी गई है.''