होशंगाबाद। राज्य की में बारिश के चलते कई बड़ी नदियां तेवर दिखा रही हैं. मंगलवार को नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिसके बाद लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है, जबकि प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है.
होशंगाबाद: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा नर्मदा का जलस्तर, निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी - नर्मदा में बाढ़
मध्यप्रदेश के 35 जिलों में तेज बारिश के संभावना के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. होशंगाबाद से बहने वाली नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पुहंच चुका है. ऐसे में प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है.
ऐसे हालातों में अगर नर्मदा का जलस्तर बढ़ता रहा तो सिवनी मालवा का आवली और बाबरी घाट से लगे गांवों में भारी भर सकता है. डूब एवं निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों और शिविरों में शिफ्ट करने के आदेश भी दे दिए गए हैं. बाढ़ के मद्देनजर एसडीम रविशंकर राय एवं तहसीलदार दिनेश सावले ने पूरे दल-बल के साथ बुधवार को आवली घाट और बाबरी घाट सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
साल 2013 में भारी बारिश के चलते क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने थे, जिसमें जान और माल दोनों का नुकसान हुआ था. अब वैसी स्थिति न बने इसके लिए प्रशान मुस्तैद नजर आ रहा है. तहसीलदार दिनेश साल्वे के अनुसार तटीय क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है, क्योंकि नर्मदा नदी से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों एवं निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका ज्यादा है.