मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईद पर मुस्लिम समाज ने पेश की कौमी एकता की मिसाल, जैन संतों का किया स्वागत, कराया जलपान - होशंगाबाद

होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा में ईद के मौके पर कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम भाइयों ने अहमदाबाद से आए जैन समाज के संतों का स्वागत किया, जबकि समाज के सभी लोगों को जलपान भी कराया.

जैन संत का स्वागत करते मुस्लिम समाज के लोग

By

Published : Jun 5, 2019, 11:40 PM IST

होशंगाबाद। ईद के मौके पर होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा नगर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जैन समाज के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने अहमदाबाद से पहुंचे जैन संतों का अभिनंदन किया, साथ ही सभी लोगों को जलपान कराकर उनका भी स्वागत किया. जिस पर दोनों समाज के लोगों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ भी की.

ईद पर मुस्लिम समाज ने पेश की कौमी एकता की मिसाल

जैन समाज के संत राज हर्ष विजय महाराज ने कहा कि देश में सभी धर्मों को समान रुप से माना जाता है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जैन संत का स्वागत कर एक अच्छी पहल की है. जैन संत ने कहा कि उनका स्वागत देखकर हम सभी बहुत खुश हैं. हमने भी उन्हें ईद की बधाई दी है क्योंकि यही भारत की असली पहचान है.

भोजन की बर्बादी रोकने की अनोखी पहल
जैन समाज ने इस मौके पर सामाजिक कार्यों में भोजन की बर्बादी रोकने की अनोखी पहल की. समाज के लोगों ने खाने के दौरान नियम बनाया कि जो भी खाने की प्लेट में खाना छोड़ेगा, उसे अपनी प्लेट खुद ही साफ करनी पड़ेगी. इस पहल का सकारात्मक नजरिया देखने को भी मिला है. जैन समाज के लोगों ने कहा कि इस पहल से हम खाने की बर्बादी को रोक सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details