होशंगाबाद।जिले की सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कल्पना यादव ने प्रदेश सरकार पर विकास कार्य के लिए पर्याप्त राशि नहीं देने का आरोप लगाया है. कल्पना यादव ने अपना इस्तीफा होशंगाबाद कलेक्टर को भेज दिया है.
नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना यादव ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का नाटक
होशंगाबाद के सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कल्पना यादव ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
गौरतलब है कि कल्पना देवी दयाल यादव भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़कर सिवनी मालवा नगर पालिका में अध्यक्ष बनी थी. वहीं नपाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद ये चर्चा हो रही है कि जब नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने ही वाला था. उसके कुछ समय पहले ही आखिर नगर पालिका अध्यक्ष को क्यूं इस्तीफा देना पड़ा.
नागरिक मोर्चा के पदाधिकारी प्रमोद खंडेलवाल ने इस के बीजेपी नाटक बताया है. प्रमोद खंडेलवाल का कहना है कि कल्पना देवी पर पहले से ही कई भ्रष्टाचार के आरोप है. उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से हमारी बात हुई थी. जिसमें कल्पना देवी को नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सिर्फ इस्तीफा सौंपने का दिखावा किया जा रहा है.