नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल अंतिम माह में होने जा रहे हैं वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है. नर्मदापुरम जिले की बात की जाए तो होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र जो कि वर्तमान में नर्मदापुरम में हैं. 4 विधानसभा सीटें हैं, जहां चारों विधानसभा क्षेत्रों पर कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. नर्मदापुरम जिले के पिपरिया विधानसभा क्षेत्र की सीट क्रमांक 139 अनुसूचित जाति से आरक्षित है. यहां तीन बार के विधायक ठाकुरदास नागवंशी है. इसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कई भाजपा जिला अध्यक्ष इसी तहसील से निकल कर आए हैं. पूर्व विधायक भी हरिशंकर जयसवाल इससे पूर्व नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, तो वही वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल भी पिपरिया से ही हैं जोकि भाजपा जिला अध्यक्ष वर्तमान में है.
खासियत: प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है. हिल स्टेशन एवं पर्यटन स्थल होने के चलते अधिकतर वीआईपी इस क्षेत्र में आते रहते हैं.
मतदाता:नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा सीट क्रमांक 139 में यदि बात की जाए तो यहां एक जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 21 हजार 322 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 15 हजार 802 और महिला मतदाता 1 लाख 05 हजार 514 हैं एवं थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 6 है.
पिछले 3 विधानसभा चुनाव: पिछले तीन बार से पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के ठाकुरदास नागवंशी का कब्जा रहा है. पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में सन 2008 में कुल 151379 वोट डाले गए थे वैलिड वोटो की संख्या 99828 रही. भाजपा के ठाकुर दास नागवंशी ने तुलाराम बेमन को 22765 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं 2013 में कुल 191746 वोट डाले गए थे, वैलिड वोटों की संख्या 1 लाख 51 हजार 470 रही. भाजपा के ठाकुर दास नागवंशी ने ममता मनोज नागोत्रा को 51 हजार 157 वोटों के अंतर से हराया था.