होशंगाबाद।जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह को घबराहट के बाद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराया गया. विधायक के भर्ती होने की खबर मिलने के बाद उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर लग गई. अस्पताल में उनकी सभी जांच रिपोर्ट ठीक आने के बाद विधायक सहित उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली.
BJP विधायक विजयपाल सिंह की बिगड़ी तबियत, निजी अस्पताल में इलाज जारी - अमृत हार्ट केयर होशंगाबाद
होशंगाबाद जिले की सोहागपुर सीट से बीजेपी विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि जांच में उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है.
विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह अपने प्रतिनिधि मनोज खंडेलवाल के निधन के बाद उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने सोहागपुर पहुंचे थे. यहां उन्हें घबराहट महसूस हुई तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ देर में वहां से होशंगाबाद के लिए रेफर कर दिया. उनके साथ उनके काफी समर्थक भी थे. विजयपाल सिंह को शहर के अमृत हार्ट केयर में जांच के लिए भर्ती कराया गया. यहां जांच के बाद उनकी सारी रिपोर्ट सामान्य आई है. विधायक के समर्थकों के अनुसार उनके प्रतिनिधि मनोज खंडेलवाल के निधन के बाद वे सोहागपुर पहुंचे थे और सारी रात जागे भी थे. इसके अलावा आज उनका उपवास भी था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि रात भर जगने और भूखे रहने से यह स्थिति बनी होगी. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.