होशंगाबाद।जिले के इटारसी थाने में भाजपा विधायक डॉ सीताशरण शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एसडीएम हरेंद्र नारायण के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपा. विधायक ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी पुख्ता साक्ष्य के उनकी छवि धूमिल की है.
इटारसी थाने पहुंचे बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा, SDM के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग - इटारसी थाने पहुंचे विधायक
होशंगाबाद के इटारसी थाने में भाजपा विधायक डॉ सीताशरण शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एसडीएम हरेंद्र नारायण के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपा. विधायक ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी पुख्ता साक्ष्य के उनकी छवि धूमिल की है.
इटारसी थाने पहुंचे विधायक सीताशरण शर्मा
उन्होंने कहा कि एसडीएम हरेन्द नारायण द्वारा पदेन रजिस्टर पब्लिक ट्रस्ट की हैसियत से श्री द्वारकाधीश मंदिर समिति की एक पक्षीय जांच की गई है. जिसमें समिति ने उनके खिलाफ कई आधारहीन आरोप लगाए हैं. जिसके चलते विधायक सीताशरण शर्मा ने एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
Last Updated : Feb 14, 2020, 3:43 PM IST