होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को राजधानी भोपाल से 'प्रधानमंत्री स्व-निधि' योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए का ऋण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से बातचीत भी की है, और उनको इस ऋण राशि का सदुपयोग करके अपने कारोबार को बढ़ाने का सुझाव दिए हैं. सीएम ने कहा कि इस ऋण पर ब्याज सरकार भरेगी, आपको एक वर्ष में केवल मूलधन चुकाना है.
वहीं होशंगाबाद जिले में इस योजना का शुभारंभ बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने किया है. इस दौरान 8 जरूरतमंद लोगों को विधायक सीतासरन शर्मा ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किए हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि देश में लॉकडाउन लागू होने पर सबसे अधिक परेशान मजदूर वर्ग हो रहा है, जिनके लिए अब प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार योजनाएं लेकर आ रही है, और इन योजनाओं के माध्यम से गरीब किसान और मजदूरों को लाभ मिलेगा.