मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने 'पीएम स्व-निधि' योजना का किया शुभारंभ, जानिए योजना से क्या होगा लाभ ?

होशंगाबाद जिले में 'प्रधानमंत्री स्व-निधि' योजना का शुभारंभ बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने किया है. इस दौरान 8 जरूरतमंद लोगों को विधायक सीतासरन शर्मा ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किए हैं.

pm swa nidhi scheme
'पीएम स्व-निधि' योजना

By

Published : Jul 12, 2020, 8:10 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को राजधानी भोपाल से 'प्रधानमंत्री स्व-निधि' योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए का ऋण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से बातचीत भी की है, और उनको इस ऋण राशि का सदुपयोग करके अपने कारोबार को बढ़ाने का सुझाव दिए हैं. सीएम ने कहा कि इस ऋण पर ब्याज सरकार भरेगी, आपको एक वर्ष में केवल मूलधन चुकाना है.

वहीं होशंगाबाद जिले में इस योजना का शुभारंभ बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने किया है. इस दौरान 8 जरूरतमंद लोगों को विधायक सीतासरन शर्मा ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किए हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि देश में लॉकडाउन लागू होने पर सबसे अधिक परेशान मजदूर वर्ग हो रहा है, जिनके लिए अब प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार योजनाएं लेकर आ रही है, और इन योजनाओं के माध्यम से गरीब किसान और मजदूरों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने 'प्रधानमंत्री स्व-निधि' योजना की बुकलेट का विमोचन किया. इस बुकलेट में योजना के विषय में जानकारी दी गई है. साथ ही बुकलेट में योजना का उद्देश्य, योजना की विशेषताएं, जो वेंडर्स इस योजना के लिए पात्र होंगे, उनकी पात्रता संबंधी जानकारी दी गई है.

इधर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पीएम स्व-निधि योजना हमारे स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहनों के लिए वरदान सिद्ध होगी. यह आपकी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाकर आपके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी. इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम स्व-निधि योजना में हमारे स्ट्रीट वेंडर्स भाइयों को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसमें ऑनलाइन आवेदन और स्वीकृति की भी व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details