नर्मदापुरम।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा नर्मदापुरम पहुंचे. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने नर्मदापुरम पहुंचकर मां नर्मदा का पूजा अर्चना किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की. तन्खा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में हुई घटना से देश की बदनामी हुई है. पूरा विश्व इसकी निंदा कर रहा है. केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ रहा है. पूरा देश पीएम मोदी पर सवाल उठा रहा है.
प्रियंका गांधी की रैली ऐतिहासिक :सांसद विवेक तन्खा ने ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कहा कि इतना जनसैलाब इंदिरा गांधी की सभा में आता था. प्रियंका गांधी की रैली ने इतिहास रचा है. सन् 1984 से पहले ऐसा जनसैलाब कांग्रेस में दिखाई देता था. ये बताता है कि कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है. ग्वालियर अंचल ही नहीं प्रदेश के हर कोने से कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी. प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. इसके बाद लोकसभा का चुनाव भी बीजेपी हारेगी. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.