मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - hoshangabad news update

मेडिकल व्यवसाय से जुड़े मालवीयगंज निवासी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का कारण अपनी बीमारी को बताया है.

man committed suicide by hanging himself
फांसी लगाकर की युवक ने खुदकुशी

By

Published : Jul 2, 2020, 6:29 AM IST

होशंगाबाद।जिले के इटारसी में रहने वाले मेडिकल व्यवसाय से जुड़ेयुवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का कारण अपनी बीमारी को बताया है.

इटारसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं. इटारसी के मालवीयगंज में आरएमएस कॉलोनी में रहने वाले नीतेश पिता राजेंद्र जैन की पत्नी एवं बच्चे शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने मायके गए थे. इसी बीच मृतक ने अपन घर में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सुबह घर पर आयी काम वाली बाई ने उसे खिड़की से देखा, तो नीतेश पंखे से झूलता दिखाई दिया.

मामले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक का सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है. नीतेश लॉकडाउन के दौरान भी काफी परेशान था. हालांकि परिजनों ने बताया कि नीतेश ने उन्हें कोई भी परेशानी सांझा नहीं की. युवक की खुदकुशी से घर के लोगों में मायूसी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details