होशंगाबाद। प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नगर प्रशासन द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने जिले के सैनिकों को सम्मानित किया. साथ ही श्रमिकों को विवाह के लिए 10 लाख की सहायता राशि के चेक बांटे.
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सैनिकों को किया सम्मानित, श्रमिकों को 10 लाख रुपए के बांटे चेक - श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
होशंगाबाद में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले के सैनिकों को सम्मानित किया.
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सबसे बड़े घोटाले वाली योजना संबल योजना का नाम परिवर्तित कर दिया गया है. इसे नया सवेरा के नाम से जाना जाएगा. योजना के जरीए नए रूप से संगठित और असंगठित श्रमिकों को लाभ पहुंचाया जाएगा. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने की मांग की गई थी. जिस पर श्रम मंत्री ने सीएम कमलनाथ से चर्चा कर इसे शामिल करने की बात कही.
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि संगठित समय के लिए तो सरकारें लगातार काम करती आ रही है. लेकिन अब कमलनाथ की सरकार असंगठित श्रमिकों के लिए भी काम करेगी.