होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय पर जर्जर पड़े बायपास को लेकर किसान कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि अगर दो दिनों में इन सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए, तो किसान कांग्रेस इन गड्ढों में बेशरम के पौधों का रोपण करेगी. जिसमें सीएम शिवराज सिंह के साथ-साथ लोक निर्माण मंत्री के फोटो के पोस्टर बैनर भी लगाए जाएंगे.
होशंगाबाद की सड़कें दे रही मौत को दावत, कांग्रेस ने दी चेतावनी, नहीं भरे गड्ढे तो लगाएंगे बेशरम के पौधे - होशंगाबाद
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की सड़कें जर्जर हालत में हैं, सड़क को लेकर किसान कांग्रेस ने दो दिन में गड्ढो को भरने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में बायपास सहित बघवाड़ा से डेठी तक की सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे गए, तो किसान कांग्रेस बेशरम के पौधों का रोपण करेगी.
किसान कांग्रेस ने की बायपास के गड्ढों को भरने की मांग
दरअसल सिवनी मालवा का बायपास रोड काफी जर्जर अवस्था में आ चुका है. पूरे बायपास में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. जिसके कारण यहां से वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही तहसील के ग्राम बघवाड़ा से लेकर ग्राम डेठी तक की सड़क भी काफी जर्जर अवस्था में पहुंच रही है.