मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, संक्रमित रेल कर्मचारी ने तोड़ा दम

होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक रेल कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वो इटारसी के कोविड वार्ड में भर्ती था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई.

Hoshangabad
corona

By

Published : Dec 21, 2020, 2:02 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेल कर्मचारी दिलीप रैकवार कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनका इलाज इटारसी के कोविड वार्ड में चल रहा था, लेकिन हालात बिगड़ने पर उन्हे भोपाल रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दिलीप रैकवार के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं.

इटारसी सरकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ ए के शिवानी ने बताया कि मरीज कोरोना पॉजिटिव होने पर घर में होम क्वारंटीन थे, कल उसकी तबीयत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया था, यहां भी मरीज की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया, लेकिन मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई.

  • नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

इटारसी में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अप्रैल से अभी तक कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इटारसी में एक दो दिन में दो से तीन मरीज कोरोना पॉजीटिव मिल ही रहे हैं, लेकिन कल देर रात कोरोना से एक और रेलकर्मी की मौत हो गई.

  • लापरवाही पड़ रही भारी

कोरोना को लेकर इटारसी में लापरवाही बरती जा रहे है. लोग कोरोना के हल्के लक्षण को लेकर सजग नहीं है, कोरोना जांच के लिए कुछ ही लोग अस्पताल पहुंचे हैं. कुछ लोग तो डर की वजह अस्पताल तक जाना पंसद नहीं कर रहे हैं. वहीं लोग बाजार में बिना मास्क के घूमते भी दिखाई दे रहे हैं. जिससे ये संक्रमण फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details