मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध परिवहन, आंख मूंदकर बैठा है प्रशासन

होशंगाबाद में रेत माफिया लगातार सक्रिय हैं, जोकि पूरी रात नदी से रेत चुराकर पुलिस की नाक के नीचे से अवैध परिवहन कर रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है.

Illegal business of sand under police's nose in hoshangabad
पुलिस की नाक नीचे हो रहा रेत का अवैध कारोबार

By

Published : May 28, 2020, 6:15 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते सभी व्यवसाय लगभग बंद हैं, लेकिन रेत माफिया लगातार सक्रिय हैं, जोकि पूरी रात नदी से रेत चुराकर पुलिस की नाक के नीचे से अवैध कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

रोजाना रात में रेत से भरी ट्रालियां पुलिस थाने के सामने से गुजर रही हैं, लेकिन प्रशासन की कोई कार्रवाई न करना बड़े प्रश्नचिन्ह खड़े करता है. जानकारी के मुताबिक नगरीय प्रशासन की मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार लगातार जारी है. बड़ी बात ये है कि हाई स्कूल प्रांगण में पुलिस प्रशासन की डायल 100 लगातार रात में खड़ी हो रही है. उसके सामने से रेत की ट्राली निकल जाती है. इसके बाद भी न कोई रोकता न टोकता.

जब पुलिस के सामने से अवैध रेत का परिवहन हो रहा है तो फिर रेत की अवैध उत्खनन के फलने-फूलने के कारण का अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि रेत माफियाओं पर राजनेताओं का हाथ है और प्रशासन की मिलीभगत है. यही कारण है कि रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details