होशंगाबाद।जिले के इटारसी नगर पालिका ने स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के मार्गदर्शन में सभी कंटेन्मेंट एरिया में सेनेटाइजर का छिड़काव किया है. सुबह जब सैंपल रिपोर्ट आयीं, तब पॉजिटिव मरीजों का पता चला, जहां आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन सभी क्षेत्रों में एसडीएम सतीश राय ने सेनेटाइजर छिड़काव करने के निर्देश दिये.
वहीं कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और समस्त निवासियों को होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा. कंटेन्मेंट जोन की 3 किमी की परिधि को पैरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा. जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह निषेध होगा. होम क्वारंटीन किये गये लोगों की कम्यूनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी.
होम क्वारंटीन किए गए लोगों में किसी भी तरह के कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित होने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट घर-घर जाकर परीक्षण कर सुनिश्चित करेगी. आवश्यक होने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट या रेपिड रिस्पांस टीम संबंधित व्यक्तियों जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो रहे हो, जांच सेंपल लेना भी सुनिश्चित करेंगे.
लॉकडाउन किए गये क्षेत्र में रहवासियों का आवागमन न हो, इसकी सख्त निगरानी की जाएगी. कंटेन्मेंट जोन के एन्ट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से बाहर जाने वाले वाहनों की स्क्रीनिंग करेगा एवं वाहनों को 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन द्वारा डिसइन्फेक्ट किया जायेगा.
आज नगर पालिका के अमले ने कमलकांत बडग़ोती और जगदीश पटेल के नेतृत्व में एक बड़े टैंकर में सेनेटाइजर लेकर ट्रैक्टर स्कीम, नाला मोहल्ला, बजाजी लाइन, तालाब मोहल्ला में सेनेटाइजर छिड़काव किया और कोविड-19 के पोस्टर लगाये गए हैं.