मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल खिलाड़ी की अब ओलंपिक पर नजर, कर रहे कड़ी मेहनत - Itarsi news

होशंगाबाद के इटारसी के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का सपना अब ओलंपिक में हॉकी खेलने का है. जिसके लिये वो खूब मेहनत भी कर रहे हैं.

Hockey player Vivek Sagar's dream is to play Olympic hockey in hoshangabad
इंटरनेशनल खिलाड़ी विवेक सागर

By

Published : Jan 25, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:57 AM IST

होशंगाबाद। इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इटारसी के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर की नजर ओलंपिक पर है. ये हॉकी खिलाड़ी जूनियर और सीनियर वर्ग दोनों से खेलता है. इटारसी के छोटे से गांव चांदौन में रहने वाले इस हॉकी खिलाड़ी का जुनून अब ओलंपिक हॉकी खेलने जाने का है.

इंटरनेशनल खिलाड़ी की अब ओलंपिक पर नजर

इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है. नेशनल इंटरनेशनल के जूनियर सीनियर टीम में बेहतर प्रदर्शन कर हॉकी के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं. अब उनकी नजर ओलंपिक हॉकी में खेलने की है. विवेक सागर ने 15 देशों न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, मलेशिया, सिंगापुर सहित अन्य देशों में हॉकी का परचम लहरा चुके हैं.

आने वाले ओलंपिक में इंडियन टीम से खेलने के सपने के लिए वो दिन-रात पसीना भी बहा रहे हैं. हालांकि अभी उनका चयन हो गया है. विवेक सागर ने बताया कि अभी 30 खिलाड़ियों में चयन हो चुके हैं. इसमें करीब 3-4 महीने की प्रैक्टिस के बाद 20 खिलाड़ियों का एक ग्रुप बनेगा. जो 1 महीने की प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजा जाएगा.

एक नजर -

  • इंडोनेशिया के जर्काता में हुए एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर एशियन गेम्स जीता.
  • शहर के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर की कप्तानी में मलेशिया में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जापान को हराया.
  • भारतीय हॉकी टीम में उसका चयन 11 नंबर मिडफील्डर खिलाड़ी के तौर पर किया गया है.
  • अक्टूबर 2017 में कप्तानी में भारत की जूनियर टीम 22 अक्टूबर से मलेशिया में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद से विवेक भारतीय टीम के सिलेक्टरों की नजरों में बना हुआ.
Last Updated : Jan 25, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details