मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: हरित एवं स्वच्छ उर्जा का कार्यक्रम 'सक्षम 2021 का आयोजन

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में हरित एवं स्वच्छ उर्जा का कार्यक्रम 'सक्षम 2021 का आयोजन किया गया. आयोजन का मकसद उर्जा की बचत करना और पर्यावरण को बचाना है.

green and clean energy program
हरित एवं स्वच्छ उर्जा का कार्यक्रम 'सक्षम का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2021, 11:24 AM IST

होशंगाबाद। कान्हा कृषि सेवा केन्द्र जमानी में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में हरित एवं स्वच्छ उर्जा का कार्यक्रम 'सक्षम 2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मकसद किसानों को उर्जा की बचत करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के प्रति जागरूक करना है.

ऑयल चेंज मशीन लांच की
इस अवसर पर पेट्रोल पंप पर ऑयल चेंज मशीन लांच की गई. यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी. हालांकि ऑयल उपभोक्ता को क्रय करना होगा. ऑयल चेंज मशीन से वाहन का इंजन ऑयल पूरी तरह से साफ होगा और उसकी कार्यक्षमता बढ़ेगी.

उर्जा की बचत का है लक्ष्य

इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल के मुख्य डिपो प्रबंधक अंकुल शिवहरे ने सक्षम महोत्सव की जानकारी देकर किसानों को उर्जा की बचत करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के उपाये बताए. एरिया सेल्स मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यक्रम सक्षम यानी संपूर्ण क्षमता महोत्सव, विभिन्न पेट्रोल पंप पर आयोजित किये जाते हैं. इसके अंतर्गत हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने और उर्जा के संरक्षण के उपाये बताते हैं. कान्हा कृषि सेवा केन्द्र के संचालक हेमंत दुबे ने किसानों को किसान मेला के उद्देश्य और यहां लगे स्टॉल्स की जानकारी दी.इस अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मुख्य डिपो प्रबंधक अंकुल शिवहरे, आपरेशनल मैनेजर मोनित गुप्ता, कंपनी के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details