मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदर्शन पर कलेक्टर ने लिखा Good, नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट पर कमनलाथ सरकार पर साधा निशाना

होशंगाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी विधायक के खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर जिले के कलेक्टर ने एक व्हाटसएप ग्रुप में Good लिखा था. जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

गोपाल भार्गव
गोपाल भार्गव

By

Published : Dec 5, 2019, 3:07 AM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद अटेर से बीजेपी विधायक अरविंदर भदौरिया द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन पर जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने एक व्हाटसएप ग्रुप में Good लिखा था. जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले में कार्रवाई की मांग की है. गोपाल भार्गव ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट कर लिखा की कलेक्टर को नौकरी छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेना चाहिए. जिले में रेत के खेल में उनकी संलिप्तता विवादों से पहले ही उजागर हो चुकी थी. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अब अधिकारियों के इशारे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस में कार्यकर्ता पुतले दहन भी करने लगे हैं. इसलिए कांग्रेस नेताओं का पुतले दहन पर अधिकारियों के Good मिल रहे हैं.

होशंगाबाद कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा एक विधायक के खिलाफ की पोस्ट पर कमेंट करना सिविल सेवा आचरण नियम का खुला उल्लंघन है. जनता के द्वारा चुने गए हुए प्रतिनिधि का विशेषाधिकार हनन है एक प्रशासनिक अधिकारी का राजनीतिक दल के नेता के रूप में आचरण निदनीय है. मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए.

अटेर से बीजेपी विधायक ने साधा था सीएम कमलनाथ पर निशाना
अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भिंड विधानसभा के विधायक के 50 कंपनी डंपर निकलवाने के निर्देश दिए हैं. जब इस मामले में कलेक्टर से सवाल किया तो उन्होंने इससे दूरी बना ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details