मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, इलाके में हड़कंप

इटारसी में दो दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गयी है. वहीं आज इटारसी में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिससे इटारसी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है.

Four corona positives from the same family found in itarsi
एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : Apr 8, 2020, 10:07 PM IST

होशंगाबाद। दो दिन में इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गयी है. बुधवार को इटारसी में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, दो दिन में पांच मरीज होने से इटारसी नगर होशंगाबाद जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है.

पिछले दिनों जीन मोहल्ला के जिस बिजली विभाग के लाइनमेन की मौत हुई थी, उसके परिवार के चार और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनकी रिपोर्ट भोपाल से आज शाम को स्वास्थ्य विभाग होशंगाबाद को मिली है, प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सेनिटाइजर करना शुरू कर दिया है, वहीं जिस घर के चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उस घर पर नोवल कोरोना का पोस्टर भी चस्पा कर दिया गया हैं.

बता दें कि हकीम खान की पिछले दिनों मौत हो गयी थी, उनको कोरोना संदिग्ध माना गया था. लेकिन उनका सैंपल भेजने के बाद रिपोर्ट नहीं आयी तो उनके परिवार के सदस्यों का सैंपल भेजा गया था. जिसके बाद आज चारों सदस्य पॉजिटिव पाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details