मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेना सक्षम है, नेतृत्व कमजोर, यदि पहले ही फ्री हैंड कर दिया होता तो सुधर जाता पाकिस्तान- पी सी शर्मा

भारत एवं पाकिस्तान में चले रहे घटनाक्रम पर बयान देते हुए कहा कि "सेंट्रल मे बैठा कमजोर नेतृत्व है, जिन्होंने सेना को बहुत देरी से फ्री हैंड दिया है, भारतीय सेना बहुत सक्षम है, यदि पहले ही फ्री हैंड कर दिया होता तो अब तक पाकिस्तान सुधर गया होता."

By

Published : Feb 27, 2019, 11:57 PM IST

PC Sharma

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने बाबई आये हुए थे. इस दौरान पीसी शर्मा ने भारत एवं पाकिस्तान में चले रहे घटनाक्रम पर बयान देते हुए कहा कि "सेंट्रल मे बैठा कमजोर नेतृत्व है, जिन्होंने सेना को बहुत देरी से फ्री हैंड दिया है, भारतीय सेना बहुत सक्षम है, यदि पहले ही फ्री हैंड कर दिया होता तो अब तक पाकिस्तान सुधर गया होता."


दरसअल पी सी शर्मा बाबई में 'जय किसान कर्ज माफी' योजना के कार्यक्रम में आये हुए थे, जहां उन्होंने किसनों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये और हितग्राहियों को पट्टे के प्रमाण पत्र भी दिए. उन्होंने बताया कि किस तरह से हमने मुख्यमंत्री किसान कर्ज माफी योजना का नाम बदलकर जय किसान कर्ज माफी योजना रखा.


पाकिस्तान के साथ जंग के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेतृत्व कमजोर होने से ही अभी तक जवाब नहीं दिया जा सका है, यदि पहले ही फ्री हैंड कर दिया होता तो अब तक पाकिस्तान सुधर गया होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details