होशंगाबाद। विगत दिनों राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ पदाधिकारियों ने एक साथ महासंघ को अलविदा कह दिया था. अब उन्ही पदाधिकारियों ने एक नया किसान परिवार कल्याण संगठन का विस्तार कर दिया है. जो की अब पूरे देश में क्रांतिकारी मजदूर संगठन के नाम से जाना जायेगा. जो की किसानों के हित के लिए काम करेगा. जिसको लेकर प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजन सिवनी मालवा के आवली घाट में किया गया. जिसमे समस्त प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया.
क्रांतिकारी मजदूर संगठन का प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन, बड़ी संख्या में किसान हुए शामिल - किसान मजदूर महासंघ
होशंगाबाद में क्रांतिकारी मजदूर संगठन का प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से आये किसान और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, राष्ट्रीय संयोजक बाबू सिंह राजपूत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश चंद्र यदुवंशी, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह सिंगोरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री बृजमोहन पटेल समते कई किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. वही अधिवेशन के बाद विशाल वाहन रैली के रूप में आवली घाट से सिवनी मालवा तहसील कार्यालय पहुंचे. और किसानों की विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन तहसीलदार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम सौंपा.
जिसमे मांग की गई की सभी किसानों का कर्ज 2 लाख से अधिक होने पर भी 2 लाख का कर्ज माफ किया जाये. साथ ही सोयबीन, मक्का की फसलों का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये. कृषि अधिनियम और अधिक सशक्त बनाये जाये. गौवंश के संरक्षण के लिए गौ-अभ्यारण बनाना सुनिश्चित किया जाये. इन सब मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से आये किसान साथी और पदाधिकारी उपस्थित रहे.