मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर सहित कई पत्रकारों के खिलाफ शिवपुर थाने में राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

Shivpur police station
शिवपुर थाना

By

Published : Jan 29, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 3:20 PM IST

होशंगाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ नोएडा और भोपाल के बाद अब होशंगाबाद जिले के शिवपुर थाने में भी देर रात राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. शशि थरूर के अलावा दिल्ली के कई बड़े पत्रकारों के खिलाफ भी शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह एफआईआर शिवपुर के ही निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर किसान आंदोलन को लेकर गलत ट्वीट करने का आरोप लगा हैं. इसके अलावा दिल्ली के कई बड़े संस्थानों के पत्रकारों पर भी गलत जानकारी पोस्ट करने के आरोप लगे हैं. आरोप यह भी है कि शशि थरूर और कुछ पत्रकारों ने गलत जानकारी देते हुए किसानों को भड़काने का काम किया है. इसी को लेकर टप्पा तहसील अंतर्गत शिवपुर थाने में शिकायतकर्ता सतीश यादव द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, परेशनाथ, अनंतनाथ सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सौम्या अग्रवाल, एसडीओपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिसरोद थाने और शिवपुर थाने के अलावा समाजसेवी संगठनों ने कई थानों में शिकायती आवेदन देकर शशि थरूर समेत कुछ पत्रकारों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details