होशंगाबाद। आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त करने मे सफलता प्राप्त की. जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि लगातार मिल रही अवैध शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों के तीन अलग-अलग दल बनाकर शहर के संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्रवाई की ।
होशंगाबाद: शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई
होशंगाबाद में आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त करने मे सफलता प्राप्त की.
शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई
आबकारी विभाग ने इतनी शराब की जब्त
आज की कार्रवाई में सब्जी मंडी, कोठी बाजार, बाढ़ पीड़ित कॉलोनी ,नारायण नगर ,ग्वालटोली, बंगाली कॉलोनी में सघन तलाशी की कार्रवाई की गई. कुल 22 लीटर हाथ भट्टी शराब और 57 पव्वे देसी मदिरा सादी शराब जब्त कर, आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 [क] के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए ।