होशंगाबाद। ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी के कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने का फरमान जारी होने के बाद यहां 99 फीसदी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच गये हैं. हालांकि कुछ कर्मचारी यूनियन कोरोना के रेड जोन वाले हिस्सों से कर्मचारियों को बुलाने के खिलाफ हैं, लेकिन आदेश में स्पष्ट है कि जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उस कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष भाग के कर्मचारी आएंगे.
आदेश में कहा है कि, ऑरेंज और ग्रीन जोन में जो जिले आ रहे हैं, उनमें लॉकडाउन में कुछ ढील दी गयी है. जिला होशंगाबाद ऑरेंज जोन श्रेणी में रखा गया है. निर्माणी क्षेत्र ऑरेंज जोन होने और उत्पादन को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक ने निर्णय लिया है कि, आयुध निर्माणी इटारसी के समस्त अधिकारी और कर्मचारी 4 मई से अपने कार्यस्थल पर अनुभाग द्वारा निर्धारित शिफ्ट अनुसार उपस्थित हों.
गेट पर है सैनिटाइजर की व्यवस्था
ऑर्डनेंस फैक्ट्री के गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगी हैं, अधिकारी और कर्मचारी यहां से सेनेटाइज होकर ही प्रवेश कर रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, उनको सेनेटाइज होकर मुंह, नाक को मॉस्क से कवर करके ही प्रवेश करने की अनुमति है, सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. ड्यूटी पर कर्मचारी आने लगे हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन से किसी को भी नहीं बुलाया गया है. बाहर से यात्रा करके आने वाले कर्मचारियों को निर्माणी चिकित्सालय में चेकअप कराने और 14 दिनों तक घर में ही रहने को कहा है.