पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही माता की झांकी, भक्तों को प्रसाद के रुप में दिए जा रहे पौधे - sapplings
इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मां दुर्गा की मनमोहक झांकी सजाई है. यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद साथ एक पौधा भेंट किया जा रहा है, जिसकी काफी सराहना भी हो री है.
पर्यावरण संरक्षण संदेश दे रहे भगवान शंकर पार्वती और गणेश
होशंगाबाद। इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मां भगवती की अनोखी झांकी सजाई, जिसमें भगवान शंकर पार्वती और गणेश पेड़ लगाने के लिए श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे हैं.
वहीं रविवार को नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर समिति ने 2 हजार पेड़ों का निशुल्क वितरण झांकी देखने आये भक्तों को किया है.