मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही माता की झांकी, भक्तों को प्रसाद के रुप में दिए जा रहे पौधे - sapplings

इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मां दुर्गा की मनमोहक झांकी सजाई है. यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद साथ एक पौधा भेंट किया जा रहा है, जिसकी काफी सराहना भी हो री है.

पर्यावरण संरक्षण संदेश दे रहे भगवान शंकर पार्वती और गणेश

By

Published : Oct 7, 2019, 6:25 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में थ्री स्टार क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मां भगवती की अनोखी झांकी सजाई, जिसमें भगवान शंकर पार्वती और गणेश पेड़ लगाने के लिए श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे हैं.
वहीं रविवार को नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर समिति ने 2 हजार पेड़ों का निशुल्क वितरण झांकी देखने आये भक्तों को किया है.

पर्यावरण संरक्षण संदेश दे रहे भगवान शंकर पार्वती और गणेश
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, वहीं झांकी देखने के बाद श्रद्धालुओं को समिति ने अमरूद, इमली, आंवला नींबू और सीताफल के पौधे निशुल्क भेंट किए, समिति को पौधे उपलब्ध कराने में वन विभाग ने काफी मदद की है.पौधे ले जाते समय भक्तों ने समिति के पौधे बांटने की पहल की सराहना की और पौधे का पेड़ बनने तक सुरक्षा करने का भरोसा भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details