होशंगाबाद। इटारसी तहसील में मुस्लिम समाज की इज्तिमाई शादी के बाद घर पहुंची दुल्हन और बारातियों के बीच मंडप में खाना खाते समय विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और मामला थाने तक जा पहुंचा.शादी के बाद घर पहुंची दुल्हन और बारातियों के बीच मंडप में खाना खाते समय विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने, बारातियों और घरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट - होशंगाबाद
मुस्लिम समाज की इज्तिमाई शादी के बाद घर पहुंची दुल्हन और बारातियों के बीच मंडप में खाना खाते समय विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और मामला थाने तक जा पहुंचा.
⦁ इस घटनाक्रम में दुल्हन भी परिजनों साथ बारातियों की शिकायत करने थाने जा पहुंची.
⦁ दुल्हन ने लगाए दूसरे पक्ष पर मारपीट के आरोप.
⦁ बाराती पक्ष के दो से तीन युवक घायल.
⦁ घायलों का इटारसी पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है.
⦁ समझाइश के बाद थाने में दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता.
बता दें कि रविवार को सामूहिक विवाह समारोह में 77 जोड़ों का निकाह हुआ था. इसी समारोह में इनका भी निकाह हुआ था. लेकिन मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गई और बारातियों-घरातियों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की.