मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद: दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया है.

दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 20, 2019, 2:39 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 1:25 PM IST

होशंगाबाद।पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छात्र की आत्महत्या के मामले को लेकर गुरुवार को बनखेड़ी भाऊ साहब भुस्कुटे विद्यालय आए. यहां उन्होंने छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच और भूमिका पर संदेह जताया है.

दिग्विजय सिंह ने छात्र की आत्महत्या मामले में पुलिस पर उठाए सवाल

दिग्विजय सिंह सोहागपुर के रामनगर गांव में छात्र के घर पहुंचे और छात्र की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की बात कही. इस पूरे मामले में पूर्व सीएम ने जिले की पुलिस कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस लापरवाह है और कार्रवाई में भी धीमी है.

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि छात्र की मौत 7 दिसंबर को हुई थी, लेकिन 24 घंटे में भी एफआई आर दर्ज नहीं हुई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि छात्र के मामा से मेरी बात हुई है. जिसमें बनखेड़ी टीआई की संदिग्ध कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. जिसमें लगता है कि टीआई के ऊपर किसी का भारी दबाव था.

Last Updated : Dec 20, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details