मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने बिजली और कृषि विभाग को लगाई फटकार, किसानों की समस्या जल्द दूर करने के निर्देश - Hoshangabad farmer upset

होशंगाबाद में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. जिसके बाद कलेक्टर ने नहर ,बिजली सहित कृषि विभाग को जमकर फटकार लगाई और जल्द किसानों की समस्या को दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ

By

Published : Dec 2, 2020, 4:14 PM IST

होशंगाबाद: राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल होशंगाबाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा. जहां बड़ी संख्या मे किसानों ने अपनी समस्या कलेक्टर को बताई. जिस पर कलेक्टर ने नहर ,बिजली सहित कृषि विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही किसानों के कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए.

कलेक्टर ने बिजली और कृषि विभाग को लगाई फटकार

जल्द किसानों की समस्या हो दूर

किसानों की समस्याओं का जल्द हल निकले इसके लिए कलेक्टर ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक, परिहार नहर विभाग के महाप्रबंधक सहित सहकारिता विभाग के महाप्रबंधक और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसमें सबसे अधिक बिजली विभाग की समस्या समने आई हैं.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ

समय पर वसूली के चलते नही बदल रहे ट्रांसफार्मर
कई माह से जले हुए ट्रांसफार्मर भी विद्युत विभाग के द्वारा नहीं बदले गए. और विद्युत विभाग सिर्फ वसूली पर ध्यान दे रहा है. जबकि इस समय किसान के पास पैसा नहीं है जिसमें पिपरिया के सेमरी गांव के हेमंत चौधरी का जला हुआ ट्रांसफार्मर अप्रैल माह से अभी तक बदला नहीं है. जिस पर तत्काल कलेक्टर ने फटकार लगाकर बिजली विभाग के महाप्रबंधक को सभी समस्या के निदान की करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समस्या के समाधान नहीं होने पर खुद कठोर कार्रवाई करने की बात कलेक्टर ने की है.

नहर अधिकारियों को दिए निर्देश

नहर से संबंधित समस्याओं को संगठन के द्वारा कलेक्टर के समक्ष रखा गया. जिसमें टेल क्षेत्र तक पानी और अंतिम छोर तक सीसी वर्क किए जाने की मांग की गई. कलेक्टर ने तत्काल नहर विभाग को निर्देशित करते हुए नहर की टेल क्षेत्र पर जमीनी स्थिति का जायजा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए. वही यूरिया की सोसायटी में आपूर्ति को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details