मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तवा नदी में हजारों की तादाद में पाई गई मरी हुई मछलियां, जहरीले पानी से है मरने की आंशका - होशंगाबाद

जिले के तवा नदी और नर्मदा नदी में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे नदी के जलीय जीव प्रभावित हो रहे हैं. इसी कड़ी में होशंगाबाद के तवा नदी में सैकड़ों की संख्या में मरी हुई मछलियां पाई गई हैं.

तवा नदी में पाई गई मरी हुई मछलियां

By

Published : Jul 13, 2019, 7:33 PM IST

होशंगाबाद। जिले के तवा नदी और नर्मदा नदी में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे नदी के जलीय जीव प्रभावित हो रहे हैं. इसी कड़ी में होशंगाबाद के तवा नदी में सैकड़ों की संख्या में मरी हुई मछलियां पाई गई हैं. मरी हुई मछलियों के मिलने से प्रशासन और विभाग में हड़कंप मच गया हैं. बारिश में मछली पकड़ने पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है, इसके बावजूद मछुआरे मछली पकड़ रहे हैं.

तवा नदी में पाई गई मरी हुई मछलियां

मत्स्य अधिकारी के अनुसार जून से मछलियों का प्रजनन काल होने के चलते शिकार पर रोक लगाए गए हैं. इसके बाद भी नदी में जाल लगाया गया है और सीमित क्षेत्र में जहरीली दवा भी डाली गई है जिसके चलते नदी में बड़ी तादात में मछलियां मर गई है. फिलहाल जाल हटाकर मछलियों को निकलवाया जा रहा है पानी की जांच कराई जा रही है.

तवा नदी में जहरीला पानी होने के चलते मछली की मौत की संभावना जताई जा रही है. मत्स्य विभाग पानी की जांच करा इसकी पुष्टि कराने की बात कह रहा है. इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पास के खेतों से कीटनाशक बारिश के पानी के साथ नदी में पहुंच गया जिसके चलते भी मछलियों की मौत हो सकती है. ऐसे में मछुआरे इन जहरीली मछलियों को बाजार में पहुंचा देते हैं जहां से यह आम लोगों तक पहुंच जाती है और फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या होने लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details