Prem Rashifal 24 August 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
धनु राशि:अपनी ज़िद की वजह से किसी अपने से विवाद हो सकता है, अगर आप किसी नशे के आदी हैं तो आज नशे से दूर रहें नहीं तो ब्रेकअप जैसी स्थिति बन सकती है.
मकर राशि:लव लाइफ के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा, अगर आज घरवाले आपकी लव मैरिज के लिए नहीं मान रहे हैं तो आज प्रयास करें सफलता मिलेगी.