होशंगाबाद। जिले में पिछले दिनों की छुट्टियों के बाद अब बैंक में रूपये निकालने वालों की भीड़ लगने लगी है. लोग घर से निकलकर सुबह से ही बैंक में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
बैंकों से पैसे निकालने के लिए उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हो रहा उल्लंघन - etv bahrat
कोरोना के चलते गरीबों के खातों में सरकार द्वारा डाले जा रहे पैसे परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. बता दें कि पैसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
दरअसल पिछले तीन दिनों से आम्बेडकर जयंती सहित दूसरी छुट्टियां होने के चलते अब बैंक खुलते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग जन धन योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा उनके खातों में डाले गए 500 रुपये निकलवाने के लिए आए हैं. जिसके चलते बैंकों में भारी भीड़ लग रही, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. बढ़ती भीड़ के चलते लोगों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं लोगों से सोशल डिस्टेंस को नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात करना पड़ रहा है.