होशंगाबाद।इटारसी के सरकारी अस्पताल में सोमवार को कोरोना वायरस से एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई. मृतक ने पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कुछ ही देर बाद अंतिम सांस ली. सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ ए.के. शिवानी ने बताया कि कपड़ा व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. पहले इटारसी में दो, होशंगाबाद में एक और जबलपुर में एक मौत हुई थी.
होशंगाबाद: इटारसी में कोरोना से कपड़ा व्यापारी की मौत, पांच हुई मरने वालों की संख्या - इटारसी कोरोना अपडेट
होशंगाबाद जिले के इटारसी में कोरोना संक्रमित व्यापारी की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया.
कोरोना से एक की मौत
पीपीई किट पहनकर अंत्येष्टि
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सतीश राय ने बताया कि प्रशासन की निगरानी में मृतक के परिजनों ने स्थानीय शांतिधाम में अंतिम संस्कार किया. परिजनों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया. मंगलवार को मृतक के परिवार के सदस्यों के सेंपल लिए जाएंगे.