होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हो रही है. जिले भर में इटारसी में ही अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन अब तक नाकाम साबित हुआ है. इटारसी में रोजाना कोरोना से 100-150 नए मामले सामने आ रहे है, जिसके कारण पूरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 5522 हो गई है.
- होशंगाबाद में आज कोरोना की स्थिति
जिलेभर में कोरोना वायरस के मामले की बात की जाए तो होशंगाबाद में सोमवार को संक्रमण के 164 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि जिले में आज कोरोना से आज मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 66 है. जिले में कोरोना संक्रमण से 40 लोग स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक कुल रिकवर लोगों की संख्या 4369 हो गई है. होशंगाबाद में कोरोना के 1087 सक्रिय केस हैं.