मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में कोरोना के 43 नए मामले आए, जिले में अब तक संक्रमण से 66 मौत - Hoshangabad accident case

होशंगाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 164 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि जिले में आज कोरोना से मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 66 है. जिले में कोरोना संक्रमण से 40 लोग स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक कुल रिकवर लोगों की संख्या 4369 हो गई है.

Infection
संक्रमण

By

Published : Apr 19, 2021, 10:21 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हो रही है. जिले भर में इटारसी में ही अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन अब तक नाकाम साबित हुआ है. इटारसी में रोजाना कोरोना से 100-150 नए मामले सामने आ रहे है, जिसके कारण पूरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 5522 हो गई है.

  • होशंगाबाद में आज कोरोना की स्थिति

जिलेभर में कोरोना वायरस के मामले की बात की जाए तो होशंगाबाद में सोमवार को संक्रमण के 164 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि जिले में आज कोरोना से आज मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 66 है. जिले में कोरोना संक्रमण से 40 लोग स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक कुल रिकवर लोगों की संख्या 4369 हो गई है. होशंगाबाद में कोरोना के 1087 सक्रिय केस हैं.

कोरोना की दोनों लहरों में 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमितों की उम्र 40 साल से ज्यादा : सरकार

  • इटारसी में 43 नए कोरोना संक्रमित

इटारसी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा होशंगाबाद में 61, सिवनीमालवा में 06, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 11, बनखेड़ी में 12, डोलरिया में 11, केसला में 10 और बाबई में 04 नए मामले दर्ज हुए हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन का काम भी तेजी किया जा रहा है, साथ ही प्रशासन अब लोगों को कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए सहयोग की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details