होशंगाबाद।कृषि उपज मंडी परिसर में चल रही मूंग खरीदी के दौरान आए कुछ नए किसानों को बीच में नंबर लेने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते करीब 15 मिनट के लिए खरीदी बंद करनी पड़ी. इस दौरान मंडी में एसडीएम पहुंचे, जिन्होंने मंडी में भारसाधक अधिकारी सतीश राय और मंडी सचिव उमेश बसेडिया शर्मा से बातचीत की और फिर से खरीदी शुरू करवाई. इस दौरान मंडी में पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए मौजूद था.
बताया गया है कि कृषि उपज मंडी परिसर में हरदा से भी कुछ किसान अपनी मूंग बचेने के लिए आए थे. जाहिर है कि हरदा में कोरोना का कहर है, ऐसे में खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और नए किसान अपना अनाज बैचने आ गए, जिसे लेकर पुराने किसानों ने विरोध शुरू कर दिया. कुछ ऐसे किसान थे, जो दो दिन से मंडी में मौजूद थे और उन्होंने अपने साथी किसानों को भी कॉल करके बुला लिया था.