होशंगाबाद। होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिपरिया में सभा करने के बाद भी कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई.
राहुल गांधी की सभा का पड़ा उल्टा असर, पिपरिया में पार्टी को मिले सबसे कम वोट - होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र
होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ी हार मिली है, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिपरिया में जोर-शोर से रैली की थी, जिसका उल्टा असर नतीजों में साफ दिखाई दे रहा है.
होशंगाबाद में सभा का दिखा उल्टा असर
पिपरिया से बीजेपी के उदयप्रताप सिंह ने 82,784 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया है, जो कुल 8 विधानसभाओं में जीत का सबसे अधिक अंतर है. बीजेपी को 1 लाख 19 हजार 499 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 36 हजार 715 वोट ही मिल पाए. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिपरिया में जनसभा की थी, लेकिन उनकी सभा का शायद उल्टा असर हुआ और यहां से कांग्रेस को सबसे कम वोट मिले.